पीलीभीत: आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान 

पीलीभीत। एक ग्रामीण ने आर्थिक तंगी के चलते परेशान होकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का कुछ दिन पूर्व एक्सीडेंट हुआ था और उसे लगातार पीड़ित चल रहा था। बुधवार को एक पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव बरामद हुआ है।

थाना क्षेत्र न्यूरिया के टांडा बिजैसी खकरा पुल के पास आम के बाग में घरेलू तंगी से परेशान हो कर अधेड़ व्यक्ति ने पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्राम कल्लिया निवासी श्याम लाल पुत्र छेदा लाल 55 कल अपने घर से दवा लेने गए थे और देर रात तक वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों को इसकी चिंता हुई। परिवार के लोगों ने रिश्तेदारी में जानकारी की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। किसी गांव वाले ने किसी मैजिक पर बैठ कर मझोला की ओर जाते हुए देखा था तो उसने उसके परिवार वालों को बता दिया।

उसके बाद परिजनों ने मैजिक वाले की तलाश की और खकरा पुल के 25 मीटर दूरी टनकपुर रोड पर उतारने की बात कही। फिर परिजनों ने जब टनकपुर रोड पर खकरा पुल के पास में खड़े आम के बाग में तलाश की तो देखा कि आम के पेड़ से शव लटका मिला। मामले की सूचना न्यूरिया पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई मय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस को मृतक के बेटे लालमन ने बताया कि इनका कुछ माह पूर्व में एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण उनका पैर कूल्हे के पास से टूट गया था।

गरीबी में उसका इलाज नहीं करा पा रहे थे। वह हमेशा परेशान रहते थे और हमेशा परिवार को लेकर चिंतित रहते थे। इसके चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली है। मृतक का एक बेटा और दो बेटी हैं। पत्नी का पहले ही स्वर्ग वास हो चुका है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इंसेट बयान – प्रदीप कुमार विश्नोई थाना प्रभारी निरीक्षक।

मृतक दिमागी टेंशन में रहता था जिसके कारण उसने आत्म हत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें