पीलीभीत : सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत । न्यूरिया एक सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए है और दो की मौके पर दर्दनाक मौत हुई है। हादसे के बाद कोहराम मच गया है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के पिपरिया अगरू और मैदना गांव के बीच टनकपुर हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के बरहा गांव के रहने वाले हरीश पुत्री और पुत्र वधू के साथ बाइक पर सवार होकर गांव मैदना में ससुराल आ रहे थे। पूर्णागिरि की ओर से ईको कार पीलीभीत के लिए फर्राटा भर रही थी, ईको वैन ने बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी, दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। पुत्र वधू बुरी तरह से घायल है।

वैन में सवार कई घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल

ईको में सवार घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें से पुत्र वधू की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। ईको में सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों का उपचार चल रहा है और कई की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। न्यूरिया पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बड़ी घटना होने के कारण सुनगढ़ी कोतवाल जगत सिंह व सदर कोतवाल नरेश त्यागी और न्यूरिया थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान ने घटना स्थल पर मोर्चा संभाला। साथ ही घटनास्थल पर एसडीएम सदर व सीओ सदर प्रतीक दहिया ने पहुंचकर जायजा लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें