पीलीभीत : बिलसंडा की पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन, बीडीओ ने सुनी समस्याएं

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। गांव के लोगों ने समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा, अधिकारियों ने समस्याओं का निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मन्ननिया व गाजाना सिधारपुर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता बीडीओ सुनील कुमार जयसवाल ने की। चौपाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में गांव के लोगों को जानकारी दी गई।

गांव के कई लोगों ने अपनी समस्याओं को बीडीओ को बताया। जिस पर बीडीओ सुनील कुमार जायसवाल ने संबंधित सचिव को समस्या का समाधान कराने को निर्देश दिए है। एडीओ आईएसबी पंकज शर्मा ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने गांव में समूह बनाएं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। एडीओ एग्रीकल्चर, एडीओ पंचायत, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग ने जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक वर्मा, नीरज कुमार, ग्राम प्रधान समेत गांव के लोग भी मौजूद है।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें