पीलीभीत : जंगली हाथियों ने गांव में मचाया आतंक, किसानों की रौंदी फसल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। बीती रात हाथियों ने खेतों में पहुंच कर फसलों को नष्ट कर दिया। फसल देख किसानों के चेहरे लटक गए। उसके बाबजूद बिभाग को ठोस कदम नही उठा रहा है। पूरनपुर तहसील के सेहरामऊ क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथी तांडव मचाए हुए है। दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विभाग कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। गांव के नजदीक खेतों में पहुंचकर किसानों की धान-गन्ना और सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

शिकायत के बावजूद वन विभाग के अफसर इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं। सोमवार की रात जंगली हाथियों ने क्षेत्र के गांव जोगराजपुर, गोटिया के अलावा पिपरा मुजप्ता और सुल्तानपुर में पहुंचकर जमकर तांडव मचाया। इस दौरान हाथियों ने गांव के कई किसानों की धान और सब्जी की फसल रौंद डाली।

खेतों पर पहुंचे किसानों ने जब फसल देखी तो उनके चहेरे मायूस हो गए। लगातार हो रहे फसल नुकसान से किसान काफी परेशान हैं। किसानों ने बताया कि मैलानी वन विभाग को सूचना दी जा चुकी है। उसके बाबजूद विभाग नजरअंदाज करता जा रहा है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड रहा है। अब तक किसानों को लाखों रुपये की फसल का नुकसान उठा चुके हैं। उसके वावजूद बिभाग ने मौन धारण कर रखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें