पौने दो करोड़ की लागत से नगर के सभी वार्डों में पेयजल के लिये बदलेगी पाइप लाइन

  • नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में हुआ निर्णय
    फोटो 1-पालिका बोर्ड की बैठक में बोलतीं नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह

प्रतापगढ़। नगर पालिका बेल्हा प्रतापगढ़ की अति महत्वपूर्ण बोर्ड की बैठक में शनिवार को पालिका परिसर में अध्यक्ष प्रेमलता सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें नगर के पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये पूरे नगर के सभी वार्डों में नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिस पर 15वें वित्त आयोग के तहत लगभग पौने दो करोड़ रुपये व्यय होंगे।

बोर्ड द्वारा वर्ष 2021-22 के प्रस्तुत मूल अर्थ संकल्प जिसमें वास्तविक आय वर्ष 2020-21 के सापेक्ष इतनी ही धनराशि की मंजूरी दी गई। अध्यक्ष के निर्देश पर अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह ने मूल अर्थ संकल्प को बताया जिसमें सदस्यों द्वारा मेज थपथपाकर अनुमोदित किया गया। 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत नगर के 31 वार्डों में पेयजल सुविधा के लिये दृष्टिगत पाइप लाइन का विस्तार कार्य कराया जाना स्वीकृत हुआ है। साथ ही नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत टूटी हुई सड़कों की मरम्मत का भी कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया। नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने कहा कि कोविड-19 के बावजूद भी नगर की जनता की आवश्यक सुविधा के लिये नगर पालिका प्रयासरत है।

इसके अलावा नगर की साफ-सफाई को सुदृढ़ बनाने के लिये सामग्रियों एवं उपकरणों के क्रय को भी बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान की। बोर्ड के सदस्यों ने अपने-अपने वार्डों में बनाये जाने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव अध्यक्ष को सौंपा जिसे अध्यक्ष द्वारा स्वीकृत किया गया और ईओ को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में इमरान, आरती सरोज, सिद्धार्थ सिंह, श्रीनाथ यादव, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, उदय शंकर मिश्र, आशीष जायसवाल, अनिल कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, वंदना शर्मा, श्रेया, छाया श्रीवास्तव, सुशीला मिश्रा, मुहीबुल आरफीन, दीपक कुमार, महरुन निशा, मलय कुमार सिंह, गायत्री शुक्ला मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें