पिज्जा डिलीवरी बॉय ने Adult Group में शेयर किया इस एक्ट्रेस का नंबर, अब गंदे मैसेज से परेशान !

नई दिल्ली। तमिल एक्ट्रेस गायत्री साईं ( Gayatri Sai ) ने पिज्जा डिलवरी बॉय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जी हां, गायत्री बुधवार को चेन्नई के महिला पुलिस स्टेशन पहुंची जहां पर उन्होंने उस शख्स के खिलाफ कंप्लेंट को दर्ज करवाया है। गायत्री ने इस पूरे किस्से के बारें में बताते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।

https://twitter.com/gainsai/status/1232529346541178882

जिसमें उन्होंने लिखा है-चेन्नई के डोमिनोजा पिज्जा ( Dominos Pizza ) की तरफ से आए डिलवरी बॉय ने 9 फरवरी के दिन उनके नंबर को एक एडल्ट ग्रुप पर शेयर किया है। ‘डिलीवरी ब्वॉय की उसके ऑफिस में अभी तक इसकी शिकायत नहीं की है क्योंकि वो लोग मुझसे पहले बात करना चाहते हैं। मेरे पास बहुत सारे फोन काल्स और व्हॉट्सॲप मैसेज आए जहां पर उसने मेरा नंबर शेयर किया था। आप सभी लोग अपना ध्यान रखिए।’ गायत्री ने इस पोस्ट के अलावा व्हॉट्सॲप मैसेज भी शेयर किए हैं। जहां पर उन्होंने पूछा है चैट करते हुए कहा भी है कि अगर तुम नहीं बताओगे कि नंबर किस ने शेयर किया है तो मैं तुम्हें गिरफ्तार करवा दूंगी। उन्होंने उस शख्स की फोटो को भी शेयर किया है।

https://twitter.com/gainsai/status/1232541629090689030

वहीं गायत्री की शिकायत पर चेन्नई पुलिस तुरंत कार्यवाही करने पर लग गई है। पुलिस कमिशनर ने उन्हें बताया कि उनके केस को वुमन प्रोटेक्शन में ट्रांसफर कर रहे हैं। उम्मीद करती हूं कि दूसरी ऑनलाइन ऐप्स हमारे नंबर शेयर नहीं करती। हमारे ज्यादातर ऑर्डर आजकल ऑनलाइन होते हैं। टेनामपेट में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।’ वहीं गायत्री ने बताया कि डोमिनोज इस केस को बंद करना चाहता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले