बसपा के नगर अध्यक्ष सहित 8 के खिलाफ प्लाट पर कब्जे की रिपोर्ट

मुरादनगर। पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर बसपा के नगर अध्यक्ष सहित आठ लोगों के खिलाफ प्लाट पर कब्जे तथा धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि पसोंडा गाजियाबाद निवासी सुरेंद्र की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है कि उसका एक प्लाट यहां जलालपुर रोड पर है। काफी दिनों से बैनामा दाखिल खारिज के बाद वह प्लॉट पर काबिज है। वह अपने प्लॉट में मिट्टी का भराव कराने गया था। उसे अपना बताते हुए बसपा के नगर अध्यक्ष इमरान एडवोकेट तथा उनके साथियों ने उसे भराव नहीं कराने दिया और कहा कि इस प्लाट के कागज हमने तैयार करा लिए हैं और यह प्लाट हमारा है। उस समय वह वहां से वापिस लौट आया। उसे पता चला कि इमरान एडवोकेट ने उसके प्लाट में मिटटी डलवा कर भराव शुरू करा दिया है। उसे फोन कर कई लोगों से धमकी दिलाई गई कि प्लॉट से पीछे हट जाओ अन्यथा अंजाम अच्छा नहीं होगा ।पीड़ित ने इस बारे में स्थानीय थाने में भी शिकायत दर्ज करा चुका था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर उसने क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के यहां प्रार्थना पत्र दिया उसी के आधार पर इमरान, इदरीश, भीम ,अशोक, वसीम, नाजिम, ललित, तथा राजेश, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें