औरैया : पीएम आवास के नाम पर ढिकियापुर ग्राम पंचायत में हुआ जबरदस्त भ्रस्टाचार

औरैया। कंचैसी सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर डेरा जोगी में सपेरा समुदाय के लगभग आधा दर्जन लोगो ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्रों में पीडि़तों का कहना है की ग्राम प्रधान दिनेश राठौर ने उन्हें आवास देने के नाम पर जबरदस्त भृष्टाचार किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आई धनराशि में से पंद्रह पंद्रह हजार करके दो बार में तीस हजार रूपये धोखाधड़ी करके ले लिए।जब पीडि़तों को इसकी जानकारी मिली तो प्रधान द्वारा उनको डराया धमकाया जा रहा है कि कही भी कोई शिकायत की तो पेंशन,राशन आदि सभी सुबिधाएँ बंद करवा देंगे।

जिलाधिकारीऔरैया ने दिया जांच का आश्वासन

पीडि़तों के आधार कार्ड,बैंक की पासबुक आदि सभी कागजात ग्राम प्रधान ने अपने पास जमा कर लिए है पीडि़तों के वापिस मांगने पर उनको धमकाया जा रहा है।पीडि़तों ने कई मीडिया वालों के सामने अपना दुखड़ा रो रो कर व्यक्त किया जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है लेकिन किसी अधिकारी ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया।

पीडि़तों ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार

एस डी एम बिधूना,खंड विकास अधिकारी के आश्वासन के बाबजूद भी आज तक कोई जांच के लिये नही आया। हताश होकर पीडि़तों ने मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी औरैया से न्याय की गुहार लगाई।पीडि़तों का कहना है कि जिलाधिकारी महोदय ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर स्वयं जांच करने का आश्वासन दिया है। ।योगी सरकार में जहां भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात की जाती है। हर गरीब की छत हो का नारा दिया जाता है। अब देखना यह है कि सपेरा समुदाय के इन गरीबों को कब तक न्याय मिलेगा और झोपड़ी में रहने वाले इन लोगो को कब तक छत वाला आवास नसीब होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें