PM Modi ने तोड़ी पन्नू मर्डर प्लॉट पर चुप्पी, अमेरिका को लेकर कही ये बड़ी बात

अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में भारतीय नागरिकों की संलिप्तता के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वह सबूतों पर गौर करेंगे और भारत की कानून के शासन के प्रति प्रतिबद्धता है। प्रधानमंत्री ने ये बात फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कही। बता दें कि अमेरिका ने भारत पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

क्या बोले प्रधानमंत्री?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”अगर कोई हमें कोई जानकारी देता है तो हम निश्चित रूप से उस पर गौर करेंगे। अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ भी अच्छा या बुरा किया है तो हम उस पर गौर करने के लिए तैयार हैं। ‘कुछ घटनाएं’ भारत-अमेरिका संबंध को पटरी से नहीं उतार सकती। हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में ये तत्व डराने-धमकाने और हिंसा भड़काने में लगे हुए हैं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें