महाराष्ट्र पहुंचे पीएम मोदी, राज्य के भाजपा सांसदों के साथ की मीटिंग

बुधवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी हलचल हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य के सभी भाजपा सांसदों के साथ एक बैठक की है। सूत्रों की माने तो PM ने आने वाले निकाय चुनाव, राज्य में जारी राजनीतिक हलचल समेत कई मुद्दों पर सांसदों से चर्चा की है।

पीएम की आज की मीटिंग पर शिवसेना के राज्यसभा के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को सभी पार्टियों के सांसदों को बुलाना चाहिए था। वे प्रधानमंत्री हैं। लेकिन महाराष्ट्र के सभी BJP सांसदों को मीटिंग में बुलाया है। ऐसे में अगर मैंने यह कहा कि वे एक पार्टी के प्रधानमंत्री हैं क्या तो क्या गलत सवाल उठाया? खैर कोई बात नहीं। हमारे शिवसेना के सांसदों की भी आज मेरे घर पर मीटिंग है. हम भी मीटिंग कर रहे हैं।’

सूत्रों के मुताबिक, इन मुद्दों के अलावा राज्यपाल द्वारा विधानसभा स्पीकर के चुनाव का राज्य सरकार का प्रस्ताव फिर एक बार लौटाए जाने, देवेंद्र फडणवीस, प्रवाण दरेकर और चंद्रशेखर बावनकुले जैसे BJP के बड़े नेताओं के खिलाफ राज्य सरकार की तरफ से जांच की कार्रवाइयों पर भी चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि BJP जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी कर सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें