नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा पर बोले PM मोदी-हिंसा करने वाले खुद से पूछें, क्या…

लोकभवन में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने बुधवार को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशासन का अर्थ चार ‘सु’ से जोड़कर कहा कि हम इसी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सुशासन का अर्थ है सुनवाई सबकी हो, सुविधा सबको मिले, सुअवसर सबको मिले, देश की सुरक्षा सुदृढ हो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्य में अब पारदर्शिता आ रही है। आज अटल जी की धरती से उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि आजादी के बाद हमने सबसे अधिक जोर अपने अधिकारों पर दिया है। अब समय की मांग है कि अब वक्त की मांग है कि हमें अपने कर्तव्यों और दायित्वों पर भी बल देने की मांग है। यह बात हम इसलिए कह रहे है कि यह जो यूपी में प्रदर्शन किए गये और सरकारी संपत्ति जलाई गयी, उसके बारे में सोचिए कि क्या वह हमारे काम नहीं आएगी। हिंसा करने वालों को मैं कहना चाहूंगा कि हमें उत्तम शिक्षा हमारा हक है, लेकिन शिक्षकों का सम्मान हमारा दायित्व भी है। चिकित्सा हमारा हक है लेकिन चिकित्सकों का सम्मान देना हमारा दायित्व है।

कर्तव्य की भावना व्यापक है’

उन्होंने कहा कि हक की एक मर्यादा है, लेकिन कर्तव्य की भावना बहुत व्यापक है। यह भावना नागरिकों के साथ-साथ सरकार के लिए सरकार के हर तंत्र के लिए भी दायित्व का निर्वहन बहुत जरूरी है। सरकार का दायित्व है कि वह पांच साल के लिए नहीं, पांच पीढ़ियों के विकास को ध्यान में रखकर योजना बनायें।

‘हम चुनौती को चुनौती देने को तैयार’

उन्होंने कहा कि हम कठिन से कठिन चुनौतियों को सुलझाने का प्रयास किए और वह आराम से हुआ। सबकी धारणाएं ध्वस्त हो गयीं। राम मंदिर इतना पुराना मामला, लाखों गरीब, मैले कपड़े पहनकर अपना धर्म बचाने के लिए भारत में शरण लेने के लिए मजबूर हुए, ऐसे लोगों को गरिमा देने का रास्ता भारत के लोगों ने सुलझाया। ऐसे कई मुद्दों का हल भारतीयों ने निकाला है। भारत 20-20 में प्रवेश कर रहा है। अभी भी जो बाकी है, उसके समाधान के लिए भी हर भारतवासी प्रयास कर रहा है। कितनी भी बड़ी चुनौतियां होंगी, हम चुनौती को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक