PM मोदी का असम में आज से शुरू होगा दो दिवसीय दौरा

नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार 08 मार्च से दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे। इस दौरान वो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में रुकेंगे और 18 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के दौरे की जानकारी दे रहे अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी दोपहर बाद तेजपुर पहुंचेंगे। तेजपुर से वो हेलीकॉप्टर के जरिए काजीरंगा के पनबारी के लिए उड़ान भरेंगे।

पीएम मोदी उद्यान में ‘सेंट्रल कोहोरा रेंज’ के पास पुलिस अतिथि गृह में रात विश्राम करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार की सुबह पीएम मोदी जंगल सफारी का भ्रमण करेंगे। इसके लिए जीप और हाथी सफारी दोनों की ही व्यवस्था की गई है। अधिकारियों का कहना है कि पीएम मोदी सफारी में करीब दो घंटे बिताएंगे, इसके बाद अरुणाचल के लिए रवाना होंगे। यहां पर उन्हें 2 कार्यक्रमों में शामिल होना है। इसके बाद वो दोपहर के समय जोरहाट लौटेंगे और महान अहोम जनरल लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ यानी बहादुरी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे की जानकारी दे रहे अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी इसके बाद मेलेंग मेतेली पोथार जाएंगे, जहां वह करीब 18 हजार करोड़ रुपये की केंद्रीय और राज्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यहां वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वो पश्चिम बंगाल रवाना हो जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें