6 मार्च को पीएम करेंगे पुणे मेट्रो का उद्घाटन, जानिए क्या होगा खास

6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे मेट्रो का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। पीएम के खास स्वागत के लिए तैयारियां भी जोरो शोर से चल रही है। प्रधानमंत्री यहां छत्रपति शिवाजी महाराज के एक पुतले का अनावरण भी करने वाले हैं। इस दौरान उन्हें पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल एक विशेष पगड़ी(साफा) पहनाएंगे। साफे की तस्वीर सामने आने के बाद अब इसकी चर्चा शुरू हो गई है। पुणे के गिरीश मुरूडकर ने इस साफे को तैयार किया है।

PM को पहनाई जाएगी अमेरिकन डायमंड जड़ित पगड़ी

पीएम की पगड़ी में यह है खास

  • इस पर छत्रपति शिवाजी महाराज की राजमुद्रा बनाई गई है।
  • इसे बनाने के लिए अमेरिकन डायमंड का इस्तेमाल किया गया है।
  • प्रधानमंत्री जो कपड़ा इस्तमाल करते है, उसी के साथ मैच करने के लिए इसमें स्पेशल कपड़ा लगाया गया है।
  • यह सफेद और लाल रंग का है, जिसमे बॉर्डर पर मोती जड़े हुए है।
  • गर्मी को ध्यान में रखते हुए इसे बेहद लाइटवेट और एयर वेंटीलेशन वाला बनाया गया है।
  • इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की मुद्रा लगाई गई है।

इन प्रोजेक्ट्स का पीएम करेंगे उद्घाटन

6 मार्च को पुणे महानगरपालिका परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी के हाथों होना है। इसके अलावा पुणे शहर में आनंद नगर से गरवारे कॉलेज स्टेशन, पिंपरी से फुगेवाड़ी के बीच पिंपरी-चिंचवड़ मेट्रो लाइन का उद्घाटन, 11 स्थानों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन, नदी तट सुधार योजना के पहले दो चरणों का भूमिपूजन, पीएमपी के ई-चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन, पीएमपी में शामिल 100 नई ई-बसों का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होना है।

सीएम और एनसीपी चीफ के शामिल होने पर असमंजस
महाविकास अघाड़ी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जारी तनाव की पृष्ठभूमि को देखते हुए अब यह चर्चा की जा रही है कि एनसीपी के गढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में शरद पवार, अजित पवार शामिल होंगे या नहीं? हालांकि, पुणे नगर निगम ने सीएम समेत एनसीपी चीफ और डिप्टी सीएम को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें