25 और 26 दो दिन बरेली मंडल के चुनाव को गति देंगे पीएम

बरेली। मंडल में सियासी उठापटक के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 और 26 अप्रैल को दो दिन चुनाव को गति देंगे, वह 25 अप्रैल को आंवला में जनसभा को संबोधित करेंगे और 26 अप्रैल को बरेली में रोड शो कर प्रत्याशी के लिए जन समर्थन जुटाएंगे। लेकिन पीएम मोदी के रोड से मीडिया को दूर रखा गया, जिला प्रशासन और पार्टी नेताओं ने उनके आगमन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।

वीआईपी मूमेंट प्रशासन के लिए चुनौती

इस हफ्ते बरेली और आंवला लोकसभा सीट पर अधिक वीआईपी मूमेंट होना प्रशासन के लिए पहाड़ जैसी चुनौती है, प्रधान मंत्री की जनसभा और रोड शो के अलावा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की भी आंवला में जनसभा होनी है, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आंवला के चुनाव में जान फूकेंगे। राहुल गाँधी भी संभावित तौर पर बरेली आ सकते हैं वहीँ गृह मंत्री अमित शाह और बसपा सुप्रीमो मायावती का भी संभावित दौरा है।

रोड शो की पत्रकार नहीं कर सकेंगे कवरेज

26 अप्रैल को राजेंद्र नगर में पीएम मोदी का रोड शो होना है, रोड शो से मीडिया की दूरी बना दी गई है, जिला सूचना विभाग ने रोड शो के लिए प्रेस पास जारी न करने का फैसला लिया है इसकी जानकारी सूचना विभाग ने मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा की है, जिसमें लिखा है 26 अप्रैल को रोड शो आयोजन हेतु कोई प्रेस पास जारी नहीं होंगे। पीएमओ द्वारा जो लिंक उपलब्ध कराया जायेगा मीडिया कर्मी वहां से समस्त विजुअल प्राप्त करें। जबकि 25 अप्रैल को आंवला में जनसभा के लिए आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची व मीडिया गैलरी में क्षमता के अनुरूप पास जारी होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें