पुलिस ने अवैध शराब सहित दो युवकों को दबोचा

  • दन्नाहार पुलिस ने एक और जिला बदर को जेल भेजा
  • अपराधियों की सही जगह जेल ही है – ओमहरि बाजपेई

मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन एवं एएसपी मधुवन कुमार सिंह, सीओ सिटी अभय नरायन राय के कुशल नेतृत्व में पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस की लगातार कार्रवाई चल रही है। दन्नाहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाताओं को बांटने के लिये ले जा रही शराब सहित दो युवकों को और एक जिला बदर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनांे को जेल भेज दिया गया है।
दन्नाहार थाना उपनिरीक्षक राहुल देव ने पुलिसबल के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम देवामई में मतदाताओं को लुभाने के लिये लाल कार में अवैध शराब ले जा रहे थे। पुलिस टीम ने दविश देकर कार को घेरकर गाड़ी की तलाशी ली गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे थे तथा गाड़ी की पिछली सीट पर 3 पेटी अवैध देशी शराब रखी थी। पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम सत्यवीर पुत्र धनपाल सिंह निवासी गांव देवामई थाना दन्नाहार एवं नीरज पुत्र विष्णु को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने 3 पेटी अवैध देशी शराब व एक लाल स्विफ्ट कार बरामद की है। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जायेगा।

कीरतपुर चैकी इंचार्ज अमित सिंह ने पुलिसबल के साथ दविश देकर जिला बदर किए गए अपराधी कुवंरपाल पुत्र लोटन सिंह निवासी न0 भूरी थाना दन्नाहार को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि अपराधी को धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियन्त्रण अधिनियम में डीएम कोर्ट से छः माह के लिए जिला बदर किया गया है। लेकिन आरोपी जनपद में ही घूम रहा था। पकड़े गए अपराधी को लिखापढ़ी करके जेल भेजा गया है।

इंस्पेक्टर दन्नाहार थाना ओमहरि बाजपेई
मैनपुरी पुलिस कानून का राज स्थापित कराने के प्रयास लगातार कर रही है। अपराधी या तो अपराध करना छोड़ दंे या जनपद छोडकर चला जाये। अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ होना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें