पुलिस कमिश्नर ने लगाई धारा 144 पांच जुलाई तक प्रभावी रहेगी

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत रखने और कानून व्यवस्था का पालन कराने के उद्देश्य से धरना प्रदर्शन पर रोक लगाने के उद्देश्य से साथ ही असामाजिक तत्व किस्म के लोगों पर रोक लगाने और कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से कमिश्नरेट में धारा 144 को प्रभावी रूप से 5 जुलाई तक लागू कर दिया गया है। धारा 144 के प्रभावी रूप से लागू हो जाने के बाद किसी भी तरह का कोई भी प्रोग्राम या कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए अब शासन प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। क्योंकि धारा 144 का उल्लंघन होने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगी। लिहाजा धारा 144 के लागू हो जाने के बाद इसको सर्कुलेट कर दिया गया है और सभी को सूचना भी प्रसारित कर प्रचार-प्रसार के द्वारा कर दी गई है। लिहाजा धारा 144 का सभी से पालन करने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लोगों से अपील भी की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें