
नोनहरा थाना
गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना पुलिस ने 24 घंटा में ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया। अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त बांका, मृतक का मोबाइल और घटना के समय प्रयोग में लाया गया शर्ट बरामद किया। पुलिस लाइन में स्थित सभागार में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने अभियुक्त को मीडिया के समक्ष पेश किया। उन्होंने बताया कि प्रापर्टी के लिए अभियुक्त ने अपने भाई की हत्या की थी। हत्यारोपी के खिलाफ नोनहरा के साथ ही दिल्ली रेलवे में आपराधिक मामला दर्ज है।
एसपी सिटी ने बताया कि नोनहरा थाना क्षेत्र के बवाड़ा गांव निवासी गुप्तेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना की 18 दिसंबर को हत्या की वारदात हुई थी। अभियोग पंजीकृत कर थाना पुलिस मामले के खुलासा में जुटी हुई थी। इसी क्रम में शनिवार की रात करीब 12 बजे कासिमाबाद-मुहम्मदाबाद मार्ग पर कादीपुर पेट्रोल पम्प के पास हत्यारोपी बवाड़ा गांव निवासी मोहन सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास और निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांका, मृतक की दो मोबाइल, घटना के समय प्रयोग में लाया गया एक शर्ट और 220 रुपया नकदी बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि वह पुराना मकान बेचना चाहता था, लेकिन मेरा भाई बेचने नहीं दे रहा था। जबकि मेरे भाई की केवल चार बेटियां है, बेटा नही हैं।
इसलिए मैंने अपने भाई की हत्या कर दी, जिससे कि पूरी प्रापर्टी मेरी हो जाए। एसपी सिटी ने 24 घंटा में ही हत्याकांड का खुलासा करने पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक हरिप्रकाश यादव, अठवा मोड़ चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह, कांस्टेबल मनोज वर्मा, कां. बड़ेलाल वर्मा, कां. विनोद यादव, कां. पंकज तिवारी, कां. दिनेश सिंह और कां. नवीन दुबे शामिल रहे।@विकास राय