जिलाधिकारी ने मण्डी समिति में स्थापित धान क्रय केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

भास्कर न्यूज, मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने रविवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह के साथ मंडी समित पहुंचकर विभिन्न क्रय एजेंसियों द्वारा स्थापित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। 

सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि केंद्र पर दिए गए लक्ष्य को निर्धारित समय के अंदर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी किसानों का धान प्राथमिकता के आधार पर खरीद की जाए, कहां की धान की खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।         

     निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी समिति में विपणन के दो धान क्रय केंद्र, मण्डी समिति का एक, एफसीआई का एक तथा यूपी एग्रो का एक केंद्र संचालित किया जा रहा है। जिससे आसपास के अधिक से अधिक किसानों का धान यहां पर क्रय किया जा सके। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 10228 किसानों से 54861 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है जो लक्ष्य का 21% है ।उन्होंने कहा कि समय रहते शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर ली जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें