पुलिस ने दागे किसानों पर आंसू गैस के गोले, भीड़ हुई बेक़ाबू

हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं . पूरी हालत बिगड़ती हुई नज़र आ रही है और जिसके बाद चारो तरफ भगदड़ मची हुई हैं , ड्रोन के जरिये फेके जा रहे है आंसू गैस के गोले

किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अनुमति नहीं : DCP

दिल्ली कूच के लिए बढ़ रहे किसानों को देखते हुए DCP ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों की अनुमति नहीं है इसके साथ ही सोशल मीडिया निगरानी भी की जा रही है ड्रोन एक प्रभावी उपकरण है सुरक्षा निगरानी के लिए, हम इसका उपयोग करेंगे।

ड्रोन के जरिये फेके जा रहे है आंसू गैस के गोले -:

फतेहगढ़ साहिब से चल कर आ रहे ट्रैक्टरों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दाग रही है. एक तरफ किसान लगातार दिल्ली कूच करने के लिए अपनी ज़िद पर अड़े हुए है वही दूसरी तरफ बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाबल उन्हें रोकने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रही है।

किसानों के दिल्ली कूच ले चलते पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट पर लगा ताला

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए लगातार अपनी तरफ से कोशिश कर रही है. इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट भी बंद कर दिए गए हैं. सबसे पहले केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद किया गया था, इसके बाद अब पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट पर भी ताला लगा दिया गया है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें