हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस 

पहले पिता ने दूसरे पिता पर लगाया अपनी बेटी की हत्या का आरोप

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। वेवसिटी थाना क्षेत्र के उस्मान कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया । जब पुलिस को एक पिता द्वारा सूचना दी गई थी। उसकी 15 वर्षीय पुत्री की फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी गई है । हालांकि पूर्व पिता द्वारा दूसरी शादी कर लेने पर मृतका की मां द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली गई थी। और वह अपने दूसरे पिता के साथ रहती थी। किशोरी की आत्महत्या करने और पूर्व पिता द्वारा हत्या का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का स्पष्ट कारण बताने की बात करती हुई दिखाई दे रही है।  जानकारी के अनुसार बता दें कि पूर्व पिता आबिद पुत्र जहीर निवासी मेरठ का आरोप है कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री अपने मां और दूसरे पिता के साथ रहती थी। जिस कारण घर में विवाद रहता था और विवाद के चलते ही उन लोगों द्वारा मेरी 15 वर्षीय पुत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का कार्य किया है या इन लोगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है। इस मामले में मैंने पुलिस में सूचना दी थी और पुलिस से निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की मांग की है। वही वर्तमान पिता राजू ने बताया कि 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री समरीन काल्पनिक नाम सोनिया को घर में कार्य के लिए समझा बुझाने का कार्य किया जा रहा था। जबकि घर में बड़ी होने के चलते उसे पूरा घर बड़े प्यार से रखता था और जैसे ही शाम को देखा तो उसने अपने कमरे में कुंडी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। एसीपी रवि प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 15 वर्षीय किशोरी समरीन के आत्महत्या की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच कर देखा तो उसके पूर्व पिता आबिद द्वारा वर्तमान पिता पर हत्या का आरोप लगाया गया है। हालांकि शव को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि किशोरी द्वारा आत्महत्या की गई है। मगर हत्या या आत्महत्या का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पता चल पाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें