बहराइच : अवैध माँस मंडी पर पुलिस ने की थी छापेमारी, 3 दिन बाद भी कार्यवाही नहीं 

क़ुतुब अंसारी / राशिद अली
नानपारा (बहराइच) नगर के पुरानी बाजार में काफी समय से संचालित अवैध माँस मंडी पर आज कोतवाली पोलिस ने छापेमारी की और बगैर लाइसेंस के माँस बेचते हुवे लोगों को कोतवाली लाई 3 दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई इस छापेमारी की जगह-जगह चर्चा हो रही है.
ज्ञात हो की पुरानी बाजार में घनी आबादी में मांस की दुकानें काफी दिनों से चलाई जा रही है मोहल्ले वालों के विरोध करने पर यह मांस बेचने वाले मार पीट पर आमादा हो जाते है और विरोध करने वाले लोगों को फर्जी केश में पुलिस से मिलकर फंसवा देते है दबंगई के बल पर अवैध मांस की दुकानें चलाने वाले मोहल्ले में ही जानवर को काट देते हैं और उसकी गन्दगी,खून आदि मोहल्ले की नालियों में डाल देते है जिससे मोहल्ले में गन्दगी और संक्रमण रोग फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है
इस अवैध मांस मंडी को यहाँ से हटाने की मांग समय समय पर मोहल्ले वासियों दुवारा की जाती रही है पिछले वर्ष तत्कालीन कोतवाल नानपारा जय नारायन सुक्ला ने छापेमारी करके कई कुंतल अवैध मांस और जानवर काटे जाने का उपकरण बरामद कर 27 लोगों के विरुद्ध पशु कुरुर्ता आदि का मुकदमा पंजीकृत किया था उसके बाद फिर चोरी चुपके मांस की दुकानें चलती रही है आज इसी अवैध मंडी पर पुनः बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई और मांस बेचने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है सूत्र बताते है कि यह अवैध मांस मंडी नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों और वार्ड के सभासद की सरपरस्ती में संचालित होती है और ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पालिका अध्यक्ष ,अधिशाषी अधिकारी य पुलिस के अधिकारियों को न हो मगर यह भी अवैध मांस मंडी पर कार्यवाही करने से कतराते हैं|
इस अवैध मांस मंडी के बारे में जब अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद नानपारा अशोक कुमार तिवारी से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि नगर पालिका की तरफ से मांस बेचे जाने का लाइसेंस किसी का जारी नहीं किया गया है और जो अवैध रूप से मांस बिक्री की दुकानें चला रहे हैं उसकी जाँच करवा कर कार्यवाही की जायेगी |
उपजिलाधिकारी नानपारा सिद्धार्थ यादव से जानकारी के लिए जब संपर्क किया गया तो  मोबाइल बंद रहा |
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव का कहना की मंडी पर की गई छापेमारी के बाद मामले की जांच की जा रही है और  मंडी चालकों को के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें