भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। निकाय चुनाव और त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च के दौरान निकाय चुनाव और त्योहार पर शांति बनाए रखने का संदेश दिया।
सीओ गजेंद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी राधेश्याम, अपराध निरीक्षक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पैदल मार्च थाने से शुरु हुआ। भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च चौक बाजार, कल्लूगंज, चौराहा जगन्नाथ, रेलवे स्टेशन रोड होता हुआ स्टेशन पहुंचा।
पैदल मार्च के दौरान कारोबारियों को चुनाव आचार संहिता और धारा-144 का पालन करने के निर्देश दिए। सीओ गजेंद्र पाल सिंह और थाना प्रभारी राधेश्याम ने कहा कि यदि कहीं पर भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन पाया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं...