LIVE : PM मोदी ने सिक्किम को पहले एयरपोर्ट की दी सौगात, कहा-पाक्योंग एयरपोर्ट ने देश में सेंचुरी लगाई

PM Modi

नई दिल्ली : PM मोदी ने सोमवार को सिक्किम के पाक्योंग में स्थित बने नवनिर्मित एय़रपोर्ट का उद्घाटन किया। यह राज्य का पहला एयरपोर्ट है। पाक्योंग भारत-चीन सीमा से 60 किमी दूरी पर स्थित है इसलिए इसे विदेशी रणनीतिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आपको बता दें कि इसके साथ ही यह एयरपोर्ट दुनिया के विमानन मानचित्र में भी शामिल हो गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक इस एयरपोर्ट के निर्माण में आने वाली लागत 620 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके निर्माण में कुल 10 साल का वक्त लग गया।

LIVE अपडेट्स

पीएम मोदी ने कहा कि यह पाक्योंग एयरपोर्ट 650 करोड़ रुपए की लागत से बना है और इसे उड़ान योजना से जोड़ा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता सभी पसंद करते हैं। पूर्व दिशा का हमारी संस्कृति एवं परंपरा में अत्यधिक महत्व है। इस हवाईअड्डे के जरिए हिंदुस्तान ने शतक लगाई है। इसके खुलते ही देश में 100 एयरपोर्ट काम करने लगे हैं।

बता दें कि इस एयरपोर्ट के निर्माण में सबसे पहले साल 2008 में कैबिनेट में प्रस्ताव पास हुआ था लेकिन मानव निर्मित और प्राकृतिक सहित कई रुकावटों के चलते इसे मूर्त रूप देने में 10 साल लग गए। गौरतलब है कि सिक्किम में एयरपोर्ट बन जाने से अब यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बताया जाता है कि कि यहां से यात्री विमान के अलावा वायुसेना के विमान भी उड़ान भर सकेंगे।

इससे पहले रविवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि सिक्किम को बने 40 साल हो गए, लेकिन राज्य को दुनिया के हवाई नक्शे पर अब जगह मिलेगी। यह हवाई अड्डा हिमालयी क्षेत्र में 4,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित होगा। यह 206 एकड़ में फैला हुआ है। पाक्योंग, सिक्किम की राजधानी गंगटोक से 30 किमी से भी कम दूरी पर स्थित है। इस एयरपोर्ट के संचालन शुरू होने के बाद पर्यटकों को बगडोगरा एयरपोर्ट से उतर कर मुश्किल भरा सफर तय करना नहीं पड़ेगा।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें