प्रधानमंत्री आवास योजना की उड़ी धज्जियां

क़ुतुब अंसारी 
बाबागंज (बहराइच ) प्रधानमंत्री आवास योजना मे की जा रही धांधली की शिकायत लाभार्थी ने मुख्यमंत्री को आनलाईन भेजकर जांच व कार्यवाही करने की मांग की है।
विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र  के अंतर्गत ग्राम पंचायत परमपुर के मजरा महमदी गांव निवासी विद्याराम पुत्र मंगली प्रसाद ने मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर प्रधानमंत्री आवास योजना जो मेरी दादी के नाम आया था वह दूसरे के नाम कर दिये जाने की शिकायत सशपथ की है।शिकायती पत्र मे कहा है कि वर्ष 2011की जनगणना मे  मेरे दादी श्रीमती तिलका पुत्री रधुबर पत्नी मेवालाल को प्रधानमंत्री आवास आइ डी पू पी 360973 आवंटित हुआ था । विद्याराम अपनी दादी का कानूनी वारिस तथा आवास विहीन है घर भी कच्चा बना है
यह प्रधानमंत्री आवास का पात्र है परंतु ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान मंसाराम की मिलीभगत से दादी तिलका देवी की मृत्यु हो जाने के कारण श्रीमती लखपता उर्फ सुनीता पत्नी जगतराम निवासी महमदी के नाम आवंटित कर दिया गया है। जिसका नाम वर्ष 2011की आवास सूची मे नाम नही था फिर भी गांव के प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने हजरो रूपये लेकर लखपता उर्फ सुनीता देवी के नाम गलत तरीके सेआवास आवंटित कर दिया गया है।
इससे पहले भी विधा राम ने सीडीओ बहराइच तहसील दिवस पर नानपारा मे सम्बधित अधिकारियो को  विकासखंड नवाबगंज बीडीओ को कई बार इस सम्बध मे शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया परंतु आज तक कोई सुनवाई नही हुई है।

Leave a Comment