साधु-संतों को साथ लेकर आज रोड शो से अपनी ताकत दिखायेंगे प्रमोद कृष्णम

लखनऊ। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम अपने समर्थक साधू-संतों के साथ कल लखनऊ की सड़कों पर रोड शो करेगे। कल के प्रस्तावित उनके रोड शो को लेकर एक ओर जहां उनके समर्थकों में खासी उत्सुकता है वहीं बाकी दलों में इसको लेकर कुछ न कुछ चिंता भी दिख रही है। अभी तक किसी राजनीतिक दल ने अपना रोड शो नहीं किया है। जानकारी के अनुसार कल होने वाले रोड शो में करीब 10 हज़ार साधु संतों के साथ देश के कई बड़े पीठाधीश्वर के शामिल होने की संभावना। कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में होगा रोड शो।

हालांकि सूत्रों की मानना है कि संभावना इस बात की है जिला प्रशासन शांतिव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस रोड शो की अनुमति न दे। यदि ऐसा हुआ तो कांगे्रेस और जिला प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। इस बावत कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि बीजेपी चार चरण के चुनाव के बाद बौखला गई है और अब कांग्रेस के प्रत्याशी के प्रचार प्रसार में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है लेकिन लखनऊ की जनता अब बीजेपी के झूठे वादों में नही पडऩे वाली उसे तो इंतज़ार है 6 मई का है।