प्रतापगढ़ : लाव-लश्कर के साथ राजकुमारी रत्ना सिंह की बेटी ने किया नामांकन

????????????????????????????????????
  • अंतिम दिन होने के नाते जिला पंचायत के अधिकांश सदस्यों ने किया नामांकन

प्रतापगढ़। जिला पंचायत के सदस्यों का नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण आज भाजपा, कांग्रेस व सपा के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा किया। गुरुवार को पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह की बेटी तनुश्री ने सांगीपुर द्वितीय से सदर तहसील में नामांकन किया। उनके साथ पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, सदर विधायक राजकुमार पाल व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र व अन्य समर्थक भी आए थे।

????????????????????????????????????

इसके पहले भाजपा कार्यालय में नामांकन करने वाले लोग एकत्र हुए जहां से नामांकन करने के लिये लोग निकले और तहसील में जाकर अपना-अपना नामांकन किया। बताया जाता है कि एशिया का सबसे लम्बा इंसान कोतवाली क्षेत्र के गोड़े निवासी धर्मेन्द्र सिंह जब नामांकन करने आए तो बहुत से लोगों ने सेल्फी ली। भारी लाव लश्कर के साथ युवा नेता अच्युदानंद पाण्डेय ने भी सदर द्वितीय से नामांकन किया। जिला पंचायत लक्ष्मणपुर तृतीय से उम्मीदवार उमा सिंह ने अपना नामंकन दाखिल किया। उनके साथ उनके पुत्र गणेश सिंह काशी मौजूद रहे। सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ उमा सिंह नामांकन करने पहुँची। मान्धाता चतुर्थ से अरुण कुमार सिंह राजू ने नामांकन किया। उनके भाई ब्लॉक प्रमुख मान्धाता गुड्डन सिंह व भाजपा नेता कुंदन सिंह मौजूद रहे।

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मंगरौरा तृतीय से इन्द्र देव तिवारी ने अपना नामांकन किया। लालगंज द्वितीय से बसपा समर्थित प्रत्याशी विजय मिश्रा उर्फ बाबी ने नामांकन भरा। पूर्व विधायक व भाजपा नेता बृजेश मिश्र सौरभ की पत्नी सीमा मिश्रा ने संडवा प्रथम से नामांकन किया। वहीं शिवगढ़ प्रथम से कांग्रेस समर्थित संदीप यादव उर्फ सोनू ने किया नामांकन किया। बता दें कि दिग्गजों के नामांकन के समय अयोध्या-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लगा रहा जिससे यात्रियों को जाम की परेशानी से झेलना पड़ा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें