प्रयागराज : रेलवे पुलिस ने वापस दिलाया ट्रेन में छूटा सामान

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्त की पत्नी वह बेटे का ट्रेन में छूटा हुआ सामान रेलवे पुलिस की सक्रियता से वापस मिल गयाइसके लिए प्रोफेसर गुप्त ने रेलवे पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में  मानविकी विद्या शाखा के प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता की पत्नी कंचन गुप्ता व पुत्र अच्युत गुप्ता का सामान कल 28 जनवरी को भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में छूट गया था।

इसके पश्चात मां और बेटे प्रयागराज एक्सप्रेस से नई दिल्ली से आज प्रयागराज पहुंचे।ज्ञातव्य हो कि श्रीमती गुप्ता का  सामान कम्बल एवं स्लीपिंग बैग किसी कारणवश दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी 2824 में छूट गया और  प्रयागराज 2418 से प्रयागराज आज सुबह पहुँचे। मुख्य टिकट निरीक्षक श्री गोरख दत्त गुप्त के सहयोग एवं सक्रियता से उक्त सामान  मिल गया, जिसमें रेलवे पुलिस, प्रयागराज स्टेशन का सहयोग सराहनीय था। सामान पाकर प्रोफेसर की गुप्त की पत्नी प्रफुल्लित हो गई और भारतीय रेल की व्यवस्था की सराहना की ।