बिहार में ख़त्म हुई माथा-पच्ची, महागठबंधन के उम्मीदवारों का हुआ ऐलान, देखे लिस्ट..

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के बीच शुक्रवार को सीट बंटवारा हो गया है। आज राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सीटों का ऐलान कर दिया है। राजद 19, कांग्रेस-9, आरएलएसपी-5, जीतनराम मांझी की पार्टी-3, सीपीआई एमएल-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ये महागठबंधन जनता के दिलों का गठबंधन है। किसी ने महागठबंधन के बिखराव की खबरें फैलाने की कोशिश की थी, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह महागठबंधन अटूट है। काफी दिनों से सब इंतजार कर रहे थे कि महागठबंधन के उम्मीदवार कौन होंगे। आज हम इसका ऐलान कर रहे हैं।

महागठबंधन के उम्मीदवार

  • सासाराम – मीरा कुमार, कांग्रेस
  • सुपौल – रंजीत रंजन, कांग्रेस
  • मुंगेर – नीलम देवी, कांग्रेस
  • समस्तीपुर – अशोक कुमार, कांग्रेस
  • दरभंगा – अब्दुल बारी सिद्दिकी, RJD
  • मधेपुरा- शरद यादव, RJD
  • वैशाली- रघुवंश प्रसाद सिंह, RJD
  • गोपालगंज- सुरेंदर राम, RJD
  • सारण- चंद्रिका राय, RJD
  • नालंदा- अशोक कुमार आजाद चंद्रवंशी, हम
  • औरंगाबाद- उपेंद्र प्रसाद, हम
  • गया- जीतनराम मांझी, हम
  • मुज़फ्फरपुर- डॉ राजभूषण चौधरी निषाद, वीआईपी पार्टी
  • खगड़िया- मुकेश साहनी, वीआईपी पार्टी
  • बेगूसराय से तनवीर हसन,
  • सीवान से बीना साहिब
  • महाराजगंज से रणधीर सिंह
  • हाजीपुर से शिवचंद्र राय
  • पाटलिपुत्र से मीसा भारती
  • जहानाबाद से सुरेंद्र यादव
  • अररिया से सरफराज आलम
  • सीतामढ़ी से अर्जुन राय
  • तेजस्वी यादव ने कहा कि शिवहर की सीट पर हम बाद में प्रत्याशी घोषित करेंगे।

बता दें कि बिहार में कांग्रेस किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, मुंगेर, पटना साहिब, सासाराम, वाल्मीकि नगर, सुपौल सीट पर चुनाव लड़ेगी।