दिवाली मिलन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी बोले- हमारे त्योहार अब ग्लोबल हो रहे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर में दिवाली मिलन समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि छठ पूजा उत्सव ग्लोबल हो गया है। हमारे त्योहार अब ग्लोबल हो रहे हैं। दुनिया बेहद कठिन दौर से गुजरी है। मानव जाति के इतिहास में कोविड काल बेहद दर्दनाक है, जिसकी वजह से कई चीजें बदली हैं। हमारे कोविड के बाद पहली बार त्योहार का आनंद आया है।

‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान को लोगों का समर्थन मिला है। इस एक सप्ताह में 4.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का करोबार हुआ है। ये देश के लिए बहुत बड़ी बात होती है। इससे हर छोटे-मोटे व्यक्ति की कमाई होती है। मैं इसी ताकत के आधार पर कहता हूं कि हम ‘विकसित भारत’ के संकल्प को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सकते हैं।

डीपफेक एक बड़ा संकट है, लोगों को जागरूक करना होगा

AI के जमाने में जिस प्रकार से डीपफेक फैल रहा है, वह एक बड़ा संकट है। ये समाज में असंतोष की आग भी बहुत तेजी से फैला सकता है। इस बारे में हमारे कार्यक्रमों के जरिए लोगों को एजुकेट करें कि डीपफेक है क्या, कितना बड़ा संकट पैदा कर सकता है और इसके प्रभाव क्या हो सकता हैं, उसको उदाहरणों के साथ लोगों को बताया जाए।

दांडी यात्रा पर भारत के मीडिया का ध्यान बहुत कम गया

दांडी यात्रा पर भारत के मीडिया का ध्यान बहुत कम गया था। भारत में उस वक्त जो भी मीडिया पैदा हुआ था, वह सिर्फ देश की आजादी के लिए पैदा हुआ था, अंग्रेजों के खिलाफ जंग के लिए भी तैयार था। उसे दांडी यात्रा की ताकत नजर नहीं आई थी। बाद में जब एक विदेशी पत्रकार ने दांडी यात्रा पर खबर लिखी तो उसने सबको चौकन्ना कर दिया। दांडी यात्रा से ऐसी क्रांति आई, जिसने देश में विश्वास पैदा किया कि अब आजादी लेकर रहेंगे।

40 के बाद मेडिकल चेकअप होना चाहिए

PM मोदी ने कहा कि मैं अनुभव कर रहा हूं कि छोटी आयु के कुछ पत्रकारों को खोया है। हमने हाल ही में 40 के बाद मेडिकल चेकअप होना चाहिए। हम और मीडिया के साथी मिलकर हेल्थ चेकअप को लेकर अगर हम कुछ बना सके तो अच्छा रहेगा।

मोदी बोले- कांग्रेस बहुत बड़ी हार की तरफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ की चुनावी सभा में गांधी परिवार को घेरा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के नेता गरीबों की झोपड़ी में जाकर फोटो खिंचवाते थे, उनकी गरीबी और बेहाली दिखाते थे। एक बार उनकी तस्वीर चमक गई तो गरीबों को भूल जाते थे। ये ड्रामा नाना, दादी, पिता… सभी ने भी किया। कांग्रेस बहुत बड़ी हार की तरफ बढ़ रही है।’

राजस्थान में मोदी ने कहा- लाल डायरी बढ़-चढ़कर बोल रही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी ने गहलोत सरकार पर राजस्थान में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि लाल डायरी अब बढ़-चढ़कर बोलने लगी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें