
ई दिल्ली
फ्रांस से 5 राफेल लड़ाकू विमानों के (First batch of 5 Rafale jets arrived India) पहले बैच के भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वागत में ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री ने अंबाला में राफेल के टच डाउन का वीडियो शेयर करते हुए संस्कृत में ट्वीट किया कि राष्ट्र रक्षा के समान कोई पुण्य, व्रत या यज्ञ नहीं होता। उन्होंने इंडियन एयर फोर्स के आदर्श वाक्य ‘नभः सदृशं दीप्तम्’ के साथ स्वागतम् भी लिखा।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी राफेल के भारत आने को गर्व का क्षण करार दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राफेल का टचडाउन हमारी ताकतवर एयर फोर्स के लिए ऐतिहासिक दिन है और भारत के लिए गौरव का क्षण है! ये दुनिया की सबसे ताकतवर मशीनें हैं जो आसमान में किसी भी चुनौती को नाकाम करती हैं। मुझे भरोसा है कि राफेल की श्रेष्ठता से हमारे वायु योद्धाओं को हमारे आसमान की रक्षा करने में मदद मिलेगी।’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राफेल विमानों की पहली खेप भारत में पहुंचने पर ट्वीट किया किया कि अब हमारे दुश्मनों को चिंता होनी चाहिए। उन्होंने राफेल डील के साहसिक फैसले के लिए पीएम मोदी का एक बार फिर शुक्रिया कहा।
भारत ने फ्रांस की सरकार के साथ करीब 60 हजार करोड़ रुपये में हथियारों से सुसज्जित 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा किया है। उसी डील के तहत 5 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप बुधवार को अंबाला स्थित इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस पर पहुंची। ये विमान सोमवार को ही फ्रांस से रवाना हुए थे। वहां से वे यूएई में फ्रांसीसी बेस पहुंचे और बुधवार को वहां से भारत के लिए रवाना हुए।