हमीरपुर(सुमेरपुर)- विकास कार्यों की जांच करने चंद्रपुरवा गांव पहुंची गठित टीम से शिकायत करना एक ग्रामीणों को भारी पड़ गया। जांच टीम के वापस लौट जाने के बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम बिहारी कुशवाहा अपने हथियार बंद गुंडों के साथ उस ग्रामीण के घर जाकर गाली गलौज कर महिलाओं के साथ छीना झपटी की।
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरवा गांव निवासी जातून पत्नी मेडवा ने थानाध्यक्ष सुमेरपुर को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि विकास कार्यो की जांच गठित टीम चंद्रपुरवा गांव आई थी। जांच टीम के समक्ष मेरे पुत्र सलमान ने बताया था कि मेरे आवास का आया हुआ पैसा प्रधान प्रतिनिधि राम बिहारी व राजकरण पुत्र श्यामबाबू काछी मेरे घर आकर जबरन पैसा वापस छीन ले गए थे।
उसी से खुन्नस खाकर रविवार की रात करीब आठ बजे रामबिहारी पुत्र बाबूराम, हरिनारायण पुत्र टहलु अपने हाथों में राइफल लिए थे, राकेश पुत्र गंगाप्रसाद जाति तेली अपने हाथों में खुला देसी कट्टा लिए था। नीरज साहू पुत्र राजभइया व अमर सिंह पुत्र प्रताप सिंह अपने अपने हाथो में कुल्हाड़ी लिये थे।अचानक मेरे दरवाजे आकर गाली गलौज करने लगे, मेरा पुत्र घटना का वीडियो बनाने लगा तो रामबिहारी व नीरज ने झपट कर मोबाइल छीन लिया मैं बचाने दौडी तो रामबिहारी व राकेश मुझे बुरी नीयत से हाथ पकड़कर घसीट कर ले जाने लगे, जिसका वीडियो फुटेज मौजूद है राम बिहारी जबड़े खींच लेने की बात कह रहा है गांव से निकाल देने की धमकी दे रहा है। कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भग गए और रामबिहारी ने कहा कि फैक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र मेरा चेला है, मैं जो कुछ कहता हूं हरिश्चंद्र वही करता है।
पीड़ित व ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र से जांच न कराकर दूसरे उपनिरीक्षक से जांच करवाने की मांग की। पीड़ित ने रामबिहारी, अमर सिंह, महेंद्र कुमार, हरिनारायण, विपिन, नीरज आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष सुमेरपुर को शिकायती पत्र देते समय पीड़ित जातून, पुत्र सलमान व रज्जब तथा ग्रामवासी जयप्रकाश तिवारी, नरेद्र पाल, कमलेश सविता, सोमप्रकाश वर्मा, पवन साहू, रामकरन साहू, अंकित व नईम खान (नेता समाजवादी पार्टी) मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने अन्य उपनिरीक्षक से जांच कराकर अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया है।