अवैध शराब माफियों के खिलाफ सीओ प्रवीन कुमार की बड़ी कार्रवाही, 15 गिरफ्तार

शहाद अंसारी

बिजनौर। सहारनपुर, कुशीनगर व रुड़की में अवैध शराब के कारण हुई दर्जनों मौतों के बाद बिजनौर पुलिस सक्रिय हो गई है। एसपी संजीव त्यागी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध पूरे जनपद में अभियान चला रख है।
जानकारी के अनुसार एसपी संजीव त्यागी के निर्देश पर सीओ नगीना प्रवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाही में बीते दिन थाना नगीना देहात व थाना बढ़ापुर क्षेत्र से 15 लोगों को गिरफ्तार किया और 2500 लीटर लाहन नष्ट किया गया जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। सीओ नगीना प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा और शराब माफियाओं व अवैध शराब का धंधा करने वालों से संलिप्त पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाही की जाएगी साथ ही माफियाओं के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। सीओ प्रवीन कुमार सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी के आस पास अवैध शराब का धंधा हो रहा है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे जिसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें