Pulwama Encounter : सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, बेकसूर मजदूरों पर किया था हमला

नई दिल्ली। बीते दिनों कश्मीर में बिहार, यूपी सहित अन्य राज्यों के मजदूरों और छोटे कारोबारियों पर आतंकियों ने कई बार हमला किया था. घाटी के अलग-अलग स्थानों पर हुए इस हमले में कई बेकसूर मजदूरों की मौत हुई थी. इन घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है. कश्मीर के पुलवामा के मित्रिगम इलाके में बुधवार से शुरू हुए इनकाउंटर में सुरक्षाबलों को यह कामयाबी मिली. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

गैरकश्मीरी लोगों पर हुए हमले में शामिल थे ये आतंकी

आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय है. इनकी पहचान कश्मीर के अल-बद्र के रहने वाले एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में हुई है. आईजी ने बताया कि मार्च-अप्रैल माह में घाटी में गैरकश्मीरी लोगों पर हुए हमले में ये दोनों आतंकी शामिल थे. गौरतलब हो कि बीते दिनों कश्मीर में सालों से रह रहे बाहरी मजदूरों और कामगारों पर लगातार हमले हुए थे. इसमें बिहार के भागलपुर, बांका, अररिया के मजदूरों और फुटपाथ दुकानदारों की मौत हुई थी।

घर में घुसकर गैरकश्मीरियों को इस कदर निशाना बनाने की घटना से घाटी से बड़े पैमाने पर बाहर के मजदूरों ने पलायन किया था. सुरक्षाबलों को आज मिली इस कामयाबी से बाहरी मजदूरों के साथ-साथ उनके परिवारवालों ने भी राहत की सांस ली होगी. कार्रवाई के बारे में जवानों ने बताया कि पुलवामा के मित्रिगम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान अपने को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद हुए मुठभेड़ में दोनों आतंकी एजाज हाफिज और शाहिद अयूब को मार गिराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें