रायबरेली. जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज स्थित गोपाल ढाबे के पास स्थित बाग में एक अज्ञात युवती का हाथ पैर-बंधा अधजला शव मिला है। फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि युवती की पहले हत्या की गई और फिर पहचान छुपाने के लिए उसे जला दिया गया। पुलिस ने शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया शव के गले के आसपास भी किसी चीज के बांधने के निशान बताए जा रहे हैं। शव 25 से 30 वर्षीय महिला का हो सकता है।
Raebareli: Burnt body of a woman found in Harchandpur. Swapnil Mamgai, SP says,"In preliminary investigation, it appears that crime was committed somewhere else and the body was burnt and dumped here. We are trying to identify the body.Further investigation is underway".(01.02) pic.twitter.com/LN0JQntFLD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2020
इस घटना पर रायबरेली के एसपी स्वपनिल ममगैन ने कहा, ‘प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि इस वारदात को कहीं अन्य जगह पर अंजाम देने के बाद शरीर को जलाकर यहां फेक दिया गया। हम मृतक की शिनाख्त की कोशिश कर रहे हैं। आगे की जांच अभी जारी है।’ युवती की उम्र लगभग 25 साल की बताई जा रही है। उसके हाथ-पैर बंधे हुए और गला कसा हुआ मिला। पैर के जूते भी अधजली हालत में मिले हैं। उसके पास से एक पर्स और किताब भी मिली है।