हमारी पार्टी का लक्ष्य दलित और गैर दलित के बीच के खाई को समाप्त करना होगा : रघुराज प्रताप सिंह

लखनऊ। सामाजिक समानता की वकालत करते हुये निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शुक्रवार को कहा कि उनकी का लक्ष्य दलित और गैर दलित के बीच के खाई को समाप्त करना होगा।
राजनीतिक जीवन के 25 साल पूरे करने के मौके पर राजा भैया ने रमाबाई अंबेडकर मैदान पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुये कहा अब हम भी दलगत राजनीति में उतर रहे हैं। मैने समर्थकों के सम्मान में पार्टी का गठन करने का फैसला किया। पार्टी के नाम के लिए चुनाव आयोग में प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पार्टी को जनसत्ता दल, जनसत्ता पार्टी अथवा जनसत्ता लोक तांत्रिक पार्टी में से कोई नाम मिलेगा।
प्रतापगढ़ के कुंडा में छह बार विधायक रहे राजा भैया ने कहा कि आरक्षण का लाभ ले चुके आइएएस-आइपीएस अधिकारियों को आरक्षण से तौबा कर गरीबों को इसका लाभ देना चाहिये। हमारी पार्टी तो समानता की लड़ाई के लिए काम करेगी।

उन्होने कहा कि प्रदेश में मुआवजा देने के मामले में भी बड़ा भेदभाव किया जा रहा है। सरकारी मुआवजा जाति देखकर नहीं होना चाहिए। हमारी मांग है कि जाति के आधार पर मिलने वाला हर प्रकार का मुआवजा बंद हो। सरकार पर इस पर ध्यान देना चाहिए. क्योकि किसी भी पीडि़त परिवार में दुर्घटना होने के बाद उसकी जाति पूछकर मदद नहीं करनी चाहिए। हम इसका विरोध करते हैं।

सिंह ने कहा  उनकी पार्टी प्रदेश के मजदूर, किसान तथा बहादुर जवानों के हर प्रकार के हित को लेकर संकल्पित है। हम तो जरा भी दलित विरोधी नही हैं। हम चाहते है कि दलितों को न्याय मिलना चाहिए और मुआवजा भी लेकिन गैर दलितों को भी मुआवजा मिले यह भी हमारा एजेंडा है। हम दलितों के स्थान पर मजबूत लोगों को मुआवजा तथा मदद मिलने के घोर विरोधी है। हमने इस प्रकार की मदद का हमेशा खुलकर विरोध भी किया है। हम पार्टी बनाने के बाद दलित और गैर दलित के बीच के खाई को समाप्त करेंगे। ज्ज्
उन्होने कहा कि उनकी पार्टी सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों के सीमा पर शहीद होने पर एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की वकालत करेगी। पार्टी सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों के हितों की रक्षा के लिए बड़ा काम करेगी। पार्टी प्रदेश के मजदूर, किसान और जवान के लिए संकल्पित है।

‘सत्ता में जनसत्ता तो 1 हफ्ते के भीतर होगा गन्ना किसानों का भुगतान’
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा, ‘बहुत से ऐसे विषय हैं, जिस पर सारे राजनीतिक दल मौन हैं। ये मुद्दे समाज को छूने वाले मुद्दे हैं। मजदूर, किसान और जवान इनके लिए पार्टी दृढ़ संकल्पित है। समय से बिजली, समय से पानी, समय से खाद यह किसान को उपलब्ध होना चाहिए। गन्ना किसान हमारे परेशान हैं, महीनों बीत चुके हैं लेकिन अब तक उनका भुगतान नहीं किया गया है। जनसत्ता पार्टी सत्ता में आने के साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि गन्ना किसान मिल में पहुंचे तो एक हफ्ते के भीतर उनका भुगतान करा दिया जाए।’

‘शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा 1 करोड़ रुपये मुआवजा’
राजा भैया ने रमाबाई मैदान में आयोजित जनसभा में कहा, ‘देश सुरक्षित है तो उसका श्रेय जाता है हमारे जवानों को। जनसत्ता सत्ता में आई तो सीमा पर शहीद होने वाले जवान के परिवारवालों को, अर्धसैनिक बल के जवान के परिवारवालों को 1 करोड़ रुपये दिया जाएगा। आज सारे दल समाज में वैमनष्यता फैला रहे हैं। हमारी जनसत्ता सभी को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’

‘दलित विरोधी का लगेगा आरोप’
रघुराज प्रताप सिंह ने कहा, ‘मुआवजा दिया जा रहा है तो जाति के आधार पर दिया जा रहा है। किसी के परिवार में यदि हत्या हो जाती है तो पूरा परिवार उजड़ जाता है। ऐसा नहीं है कि दलित को ज्यादा कष्ट होता है और गैर दलित को कम कष्ट होता है। हम समानता की बात कर रहे हैं। कई राजनीतिक दल आपको मुद्दे से भटकाएंगे। मैं खुलकर कहता हूं कि कहा जाएगा कि रघुराज की पार्टी दलित विरोधी है। ऐसा बिलकुल नहीं है, दलित हमारे समाज का एक अभिन्न अंग हैं। बिना उसके समाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं। हर जाति के लोगों को समान अधिकार दिए जाने चाहिए।’

गौरतलब है कि 30 नवंबर 1993 को राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से पहली बार एमएलए बने थे। कई राजनीतिक दलों में खासी पैठ रखने वाले राजा भैया अपने राजनीतिक जीवन के 25 साल तक निर्दलीय विधायक के रूप में ही विधानसभा पहुंचते रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें