SP विधायक के घर पर छापेमारी, लापता ब्लॉक प्रमुख को पुलिस ने किया बरामद   

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र नाथ यादव के आवास पर कई थानों की पुलिस फोर्स ने छापेमारी कर कार्रवाई की है। बता दें इस कार्रवाई में महेंद्र नाथ यादव के आवास पर कई थानों की फोर्स ने छापा मारकर बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख को सकुशल बरामद किया। तकरीबन 4 महीने से ब्लॉक प्रमुख रामकुमार और उसकी पत्नी व 4 बच्चे का अपहरण किया गया था। जिसके बाद कलवारी थाने में विधायक महेंद्र यादव पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ।

कई थानों की फोर्स ने की कार्रवाई

कलवारी थाने में ब्लाक प्रमुख के रिश्तेदार ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर प्रमुख को सपा विधायक के घर से सकुशल बरामद किया। जिस दौरान कई थानों की फोर्स ने यह छापेमारी की उस दौरान सपा विधायक महेंद्र यादव भी आवास पर ही मौजूद थे। पुलिस छापेमारी कर ब्लाक प्रमुख को लेकर निकली। बता दें कि सदर से विधायक चुने गए महेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष भी है।

चार माह से ब्लाक प्रमुख को रखा था बंद

गौरतलब है कि बस्ती जनपद में पुलिस की ओर से विधायक और सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के आवास पर छापेमारी की गई। उनके आवास से पुलिस ने ब्लाक प्रमुख, उनकी पत्नी और बच्चों को सकुशल बरामद किया है।

आरोप है कि विधायक ने तकरीबन चार माह से ब्लाक प्रमुख को अपहरण के बाद वहां रखा हुआ था। जिस दौरान पुलिस की ओर से यह छापेमारी की गई उस दौरान विधायक महेंद्र नाथ यादव भी वहीं मौजूद थे। कई थानों की फोर्स की मौजूदगी में पुलिस की ओर से यह छापेमारी की गई। जिसके बाद ब्लाक प्रमुख को सकुशल वहां से निकाला गया।

कलवारी थाने का मामला  

4 महीने से अपहरण के बाद पुलिस, ब्लाक प्रमुख रामकुमार और उनकी पत्नी और बच्चों को लेकर यहां से निकली। महेंद्र यादव पर अपहरण का यह मुकदमा कलवारी थाने में ब्लाक प्रमुख के रिश्तेदार की ओर से दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और छापेमारी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें