ई-रिक्शा वालों पर हो रहे जुर्माने के खिलाफ उठी आवाज

ई रिक्शा चालकों के समर्थन में वृंदावन पहुंची हिंदू महासभा

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन। हिंदू महासभा ने ई रिक्शा चालकों पर किए जा रहे जुर्माने के खिलाफ आवाज बुलंद की है। प्रेम मंदिर के पास हुई ई -रिक्शा वालों की बैठक में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला अध्यक्ष छाया गौतम, युवा इकाई के जिला अध्यक्ष विजयपाल सिंह, जिला महामंत्री राम प्रकाश शर्मा, नीरज गौतम, नीतू सक्सेना, चंद्रकांत पांडे  उपाध्यक्ष, प्रिंस पांडे तथा जिला सचिव पूजा शर्मा पहुंचे।हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से बात की। कहा कि यह गरीब रिक्शा वाले हैं। इन पर पांच हजार रुपये  का जुर्माना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सरकार तनख्वाह देती है तो आपको तो रिक्शा वालों से 100 या 200 रुपये भी नहीं लेनी चाहिए। यह गरीब व्यक्ति हैं। यह बच्चों को पाल रहे हैं। योगी मोदी की ईमानदार सरकार है, फिर रिश्वत का खेल क्यों चल रहा है। वही अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कोई भी भ्रष्टाचार नहीं होगा । गरीब रिक्शा वालों के साथ अन्याय नहीं होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना