राजेन्द्र नगर उप चुनाव: आप को महंगा पड़ सकता है राजेश भाटिया को पाकिस्तानी कहना

पाशा उल्टा पड़ता देख मैदान में खुद उतरे केजरीवाल

भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता धनेंद्र भारद्वाज द्वारा राजेन्द्र नगर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार राजेश भाटिया को पाकिस्तानी कहना महंगा पड़ सकता है। एक तरफ जहां चुनाव आयोग भाजपा विधायक अजय महावर की शिकायत का संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी नेता पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर पंजाबी बहुल राजेन्द्र नगर क्षेत्र के मतदाताओं में भी नाराजगी है। उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी ने एक तरह से पूरे पंजाबी समुदाय को गाली दी है जो बंटवारे के समय पाकिस्तान छोड़कर भारत में आकर बस गए थे। अगर लोगों की यह नाराजगी आगामी 23 जून को मतदान केंद्र तक पहुंच गई तो आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक के लिए ख़तरे की घंटी बजा सकती है।
यह नाराजगी इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इस क्षेत्र में करीब 40 फीसदी मतदाता इसी समुदाय से हैं जो इस उप चुनाव में जीत हार का निर्णय करने वाले हैं।
राजेश भाटिया के मुख्य प्रतिद्वंदी दुर्गेश पाठक यहां पहले से ही स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा झेल रहे हैं। यहां पर लोगों के बीच यह भी मुद्दा है कि अभी तक आम आदमी पार्टी ने यहां पर बाहरी उम्मीदवारों को ही उतारा है। यहां से पूर्व विधायक राघव चड्ढा भी यहां की सीट छोड़कर राज्यसभा चले गए इसको लेकर भी लोगों में काफी नाराजगी है। जबकि दूसरी ओर राजेश भाटिया न केवल स्थानीय उम्मीदवार हैं बल्कि वह यहां से निगम पार्षद भी रहे हैं। ऐसे में उनको पाकिस्तानी कहना आम आदमी पार्टी के लिए पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा हो सकता है।

क्या है स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा ?

एक खबरिया चैनल पर बहस के दौरान आम आदमी पार्टी प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने राजेंद्र नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार राजेश भाटिया को पाकिस्तानी कहा था। दुर्गेश पाठक को जिन्होंने पिछला चुनाव करावल नगर से लड़ा था उनको यहां पर बाहरी उम्मीदवार कहा जा रहा था। जिसके जवाब में आम आदमी प्रवक्ता ने कहा कि अगर राजेश भाटिया के पुरखों और उनके इतिहास को ढूंढा जाए तो उसका संबंध भी पाकिस्तान से निकलेगा। जबकि श्री भाटिया का जन्म और परवरिश पूरी तरह से राजेंद्र नगर में हुई है और उनकी यही कर्मभूमि भी रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें