राम-बारात का जुलूस हर्षोल्लास के साथ निकला

भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात : कस्बे में राम-बारात का जुलूस हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। जुलूस में कांस्टेबल और आयोजक के बीच झड़प हुई। जिसकी शिकायत आयोजक ने थानाध्यक्ष से की। कस्बा कोतवाली देहात में राम-बारात का जुलूस सोमवार को अपराह्न तीन बजे रामलीला मैदान से शुरू हुआ। आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राज बहादुर वर्मा ने रामलीला झंडे के साथ जुलूस का नेतृत्व किया। राम-बारात अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए रामलीला मैदान पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान जुलूस में आस-पास के गांव बढापुर, करौन्दा चौधर, जगन्नाथपुर, रोशनपुर प्रताप, हीराखेमपुर, झलरी-जलपुरा, हीरापुर माली आदि के बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जुलूस में श्री रामचंद्र जी के जयकारों का उदघोष होता रहा। जुलूस में राम-सीता, शिव- पार्वती, राम-भरत, हनुमान समेत झांकियां शामिल रही। जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान सत्यकाम बिश्नोई, अरविंद विश्नोई, रोहिताश अग्रवाल, जसवंत सिंह बिश्नोई, प्रदीप उर्फ बंटी बेनीवाल, सचिन वर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें