
सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से ही पूरे भट्ट परिवार को लेकर बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं. एक तरफ जहां महेश भट्ट से जुड़ी रोज़ चौका देने वाली खबरें सामने आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट को लेकर भी सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. इन सब बवालों के बीच इस बार महेश भट्ट की दूसरी बेटी यानी की पूजा भट्ट को लेकर भी चौका देने वाली खबर सामने आई है. जी हां पूजा भट्ट से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ने वाले हैं.
दरअसल, अभिनेता रणवीर शौरी ने पूजा भट्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रणवीर शौरी ने ट्विटर पर बताया है कि उनके साथ महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने गाली-गलौज की थी. बता दें कि उन्होंने ‘याहू’ के एक लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें लिखीं हैं. क्योंकि उस लेख में पूजा भट्ट के ‘लव लाइफ’ की चर्चा करते हुए लिखा गया था कि रणवीर शौरी के साथ उनका गली-गलौज वाला रिश्ता था और फिर जब उनकी दूसरे प्रेमी से शादी हुई तो 11 सालों बाद टूट गई. अभिनेता ने इसी लेख पर प्रतिक्रिया दी है.
रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘इस तरह के लेख किसी को निरंतर बदनाम करने के लिए लिखे जाते हैं, जिसके पीछे दुर्भावनापूर्ण पीआर अभियान है, जिसके माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोग उन्हें निशाना बनाने में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया वालों में से कोई भी पहले की ख़बरों या पुलिस रिकॉर्ड्स को चेक करने की जहमत तक नहीं उठाता. वो मीडिया से खासे नज़र आए’.
रणवीर शौरी ने पूजा भट्ट की ओर इशारा करते हुए लिखा कि अगर सब कुछ खँगाला जाएगा तो पता चलेगा कि उन्होंने किसी को गाली नहीं दी थी बल्कि उन लोगों ने ही उनके साथ गाली-गलौज किया था. बता दें कि पूजा भट्ट ये दावा करती रही हैं कि रणवीर शौरी शराबी थे और हमेशा उनकी पिटाई किया करते थे. उन्होंने कहा था कि एक बार तो ‘गालीबाज’ अभिनेता ने कुछ ज्यादा ही शराब पी ली थी, जिसके बाद उनकी जम कर पिटाई की.
बता दें कि रणवीर शौरी और पूजा भट्ट कभी लवबर्ड्स हुआ करते थे और लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे हैं. साथ ही उन्होंने उक्त मीडिया रिपोर्ट में पूजा भट्ट के साथ तस्वीरों में दिख रहे व्यक्ति के बारे में कहा कि वो पूजा भट्ट का पति मनीष मखीजा है. रणवीर शौरी आगे कहा, वो तब बेस्ट फ्रेंड हुआ करता था लेकिन पूजा भट्ट से शादी के बाद उनके रिश्ते बिगड़ गए थे. शौरी ने कहा कि सभी रिश्तों से छेड़छाड़ की जाती है और मानसिक हथियारों का प्रयोग किया जाता है.