
नगर में पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद ।नगर में तुलसी दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शिशु बाल पथ संचलन नगर में निकाला गया ।जिसमें लगभग 300 नगर व खंड के बाल स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में नगर में संचलन किया।
पथ संचलन भजन लाल मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमान चौक ,वैध वाड़ा ,विजय द्वार से सब्जी मंडी होते हुए भजनलाल मंदिर पर समाप्त हुआ।कार्यक्रम में मेरठ प्रांत के सह प्रचार प्रमुख प्रीतम जी का मुख्य उद्बोधन रहा ।उन्होंने बाल स्वयंसेवकों से कहा कि देश हमें देता है सब कुछ ,हम भी तो कुछ देना सीखे ,ऐसा भाव मन में रखकर हमें देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाना है। पथ संचलन के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।