क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस, न केवल भारत बल्कि दूसरे देशों में जाकर भी भारत की आजादी की भूमिका तैयार करते रहे: इंजी. अनीश अग्रवाल

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, नजीबाबाद के नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती (पराक्रम दिवस) बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजीनियर अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल, कॉलेज प्राचार्या डॉ. नीलावती, डॉ. नवनीत राजपूत और डॉ. रामकिशोर सिंह आदि ने संयुक्त रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किए ।
जसवंत सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंजी. अवनीश अग्रवाल ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने वाले महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस, न केवल भारत बल्कि दूसरे देशों में जाकर भी भारत की आजादी की भूमिका तैयार करते रहे । उनके बलिदान को आज हम पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं, इस बात पर हमें गर्व है । कार्यक्रम में, नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. नीलावती ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा दिए गए नारों को यदि हम आज भी याद करते हैं तो उनका जयघोष करने से हमारे तन और मन में नई ऊर्जा का संचार होता है ।
कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति में डॉ. राम किशोर सिंह, डॉ. नवनीत राजपूत, डॉ. चंचल कुमार, अरविंद कुमार, अरविंद राजपूत, डॉ. अनम खान, आंचल शर्मा, दीपा सिंह, शगुन मालिक, प्रदीप कुमार, अरविंद कुमार, माधव वर्मा, सपना वर्मा, डॉ. नेहा चौहान, सुरभि भारद्वाज, अमन शर्मा और नूरी नाज़ आदि शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार रखे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें