शहजाद अंसारी
बिजनौर। दो पक्षों में हो रही मारपीट में बीच बचाव कराने पहुंचे रिक्शा यूनियन के सदस्य की मौत हो गयी। परिजनों ने मौत का कारण पुलिसकर्मियों की पिटाई को बताया। घटना से गुस्साये सैकड़ों रिक्शा चालकों ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार
थाना कोतवाली शहर के बैराज मार्ग स्थित कांशीराम कालोनी निवासी सुक्खे 40 वर्ष पुत्र कालू सिंह रिक्शा यूनियन का सदस्य है। उसने नीलकमल की पुलिया पर चाय का खोखा खोल रखा था। बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि खोखे के पास ही चाय का खोखा लगाने वाले फैजान की किसी से मारपीट हो रही थी। इसी बीच सुक्खे वहां पहुंचा और उसने बीच बचाव का प्रयास किया। इसी बीच किसी ने झगड़ा होने की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर चार पुलिसकर्मी पहुंच गये। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने फैजान को तो कुछ नहीं कहा, लेकिन सुक्खे के साथ मारपीट शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि पिटाई के दौरान सुक्खे बेहोश होकर मौके पर गिर गया और पुलिसकर्मी वहां से चले गये। सुक्खे का पुत्र उपचार के लिये उसे जिला अस्पताल ले जाने लगा तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
मामले की सूचना जैसे ही रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों व चालकों को लगी तो उनमें रोष फैल गया। बुधवार की सुबह रिक्शा यूनियन के कार्यालय पर सैकड़ों रिक्शा चालक एकत्रित हो गये और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर बैठक आयोजित की। इसी बीच रिक्शा चालकों के एकत्रित होने की सूचना पर शहर कोतवाल रामसेवक पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित रिक्शा चालकों को समझाने का प्रयास किया। रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही व मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच करायी जा रही है जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।