क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) नगर पंचायत जरवल के मोहल्ला रानीताल , तकिया , वैराकाजी , मासूक नगर मे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालयो का लोकार्पण फीता काटकर जरवल की चेयरमैन तस्लीम बानो ने किया नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बानो ने कहा कि शौचालय बनने से अब किसी को खुले में जाने की जरूरत नही पड़ेगी उन्होंने कहाँ की सुविधा बहुत पहले हो जानी चाहिए किन्तु अपरहाय कारणों से कुछ विलम्भ जरूर हो गया उन्होंने लोगो से अपील की कि खुले मे शौच जाने पर बीमारी भी फैलती है जिससे बचना चाहिए।
इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन,मो. शाहिद खान बाबा सलाउद्दीन वारसी , शकील अहमद , नसीब अहमद , इमरान अहमद , मुकीम अहमद , बहार खाँ , अफजाल अहमद , कोमल लता गुप्ता , मोहम्मद शारिब , समस्त कर्मचारी व सभासद आदि लोग मौजूद रहे ।