रुड़की : वन्यजीवों को बचाने के लिए सभी का योगदान जरूरी

बीएसएम पीजी कॉलेज के एनएसएस यूनिट ने किया एक दिवसीय कैंप का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। बीएसएम पीजी कॉलेज के एनएसएस यूनिट द्वारा ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ की श्रृंखला में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कॉलेज के निदेशक रजनीश कुमार शर्मा ने अपने संदेश द्वारा छात्रों का आह्वान किया कि विश्व के बदलते भौगोलिक परिवेश तथा जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर वन्यजीवों को बचाने के लिए सबको मिलकर अपना योगदान देने की जरूरत है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौतमवीर ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ते कारखानों, फैक्टरियों व स्टोन क्रेशरों से जहां पर्यावरण को बहुत नुकसान हुआ है, वहीं वन्यजीवों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस पर एनजीटी ने भी विशेष संज्ञान लिया है।

कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप पोसवाल ने छात्रों को वन्यजीवों की महत्ता के बारे में बताते हुए वन्यजीवों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। कैंप में कॉलेज डायरेक्टर रजनीश कुमार शर्मा, प्राचार्य डॉ. गौतमवीर, कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. सरदार सुरजीत सिंह गांधी, डॉ. अलका तोमर, डॉ. अर्चना त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें