
अमित मदेसिया
रुपईडीहा/बहराइच l सरहदी थाना रुपईडीहा पुलिस ने सीमा पर भारी मात्रा मे तस्करी के अवैध सामान को बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा ने बताया कि विशेष गठित टीम उ0 नि0 हरीश सिंह हमराही कांस्टेबल मनोज कुमार गॉड कांस्टेबल प्रमोद कुमार वर्मा कांस्टेबल विजेंद्र कुमार गुप्ता के साथ देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम जरिए मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम निंविया भारत नेपाल सीमा के पास आम की बाग से 2 नफर अभियुक्त गण सादाब पुत्र भूरे निवासी गोडियन टोला थाना रूपईडीहा बहराइच और सफीक पुत्र सहीद निवासी सुजौली बाबा कुट्टी थाना रूपईडीहा बहराइच के पास से दो बोरी में कुल 116 किलो छुहारा और 20 किलो किशमिश 2 गात्तो में और भिब्बिन प्रकार के मोटर पार्ट्स और एक अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी का और एक अदद मोटसाइकिल डिस्कवर कंपनी बजाज का (कीमती करीब 2,00600/(
के साथ समय करीब 03.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 003/2021 धारा 188/418/424/420 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त सादाब और सफीक उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय रवाना किया गया।