
भोपाल । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने को लेकर चौतरफा आलोचना झेलने के बाद भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से उन्हें जिंदा जलाने की धमकी देने वाले कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी पर पलटवार किया है। उन्होंने विधायक दांगी को चैलेंज किया है कि मैं आठ दिसम्बर को आ रही हूं, आप जला लीजिए।
कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का।@RahulGandhi ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे।ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4:00 बजे जला लीजिए
— Sadhvi Pragya Singh Thakur (@sadhvipragyag) November 30, 2019
दरअसल, राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसक्षा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को गोडसे को लेकर दिये गए बयान के बाद जलाकर मारने की धमकी दी थी। हालांकि, सोशल मीडिया में बयान वायरल होने के बाद विधायक ने माफी भी मांग ली थी, लेकिन शनिवार को सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर न केवल कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर दिया, बल्कि विधायक दांगी भी चेतावनी दे दी।
साध्वी ने ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी और कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी को निशाने पर लिया है। उन्होंने लिखा ‘कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है, 1984 में सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का काम किया । मैं आ रही हूं ब्यावरा, उनके निवास मुल्तानपुरा पर 8 दिसंबर 2019 समय सांय 4.00 बजे, जला लीजिए।’
Congress MLA Govardhan Dangi on his earlier comments on BJP MP Pragya Thakur: We'll welcome her if she wants to come to Rajgarh. But, it hurts when someone uses cuss words for Mahatma Gandhi. We Congressis are peace-loving, we condemn Pragya's remarks peacefully. #MadhyaPradesh https://t.co/llDO7oakmy pic.twitter.com/QpcnmyqCBE
— ANI (@ANI) November 30, 2019
विधायक ने कहा, स्वागत करेंगे
साध्वी प्रज्ञा द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद विधायक गोवर्धन दांगी ने जबाव देते हुए कहा है कि यदि साध्वी प्रज्ञा राजगढ़ आती हैं तो उनका स्वागत करेंगे। लेकिन, दुख होता है जब कोई महात्मा गांधी के लिए गलत शब्द का उपयोग करता है। हम कांग्रेसी शांतिप्रिय हैं, हम प्रज्ञा की टिप्पणियों की शांति से निंदा करते हैं।