सलमान ने पूरे किए 10 साल, बिग बॉस का सरप्राइज देख रो पड़े भाई जान-देखे VIDEO

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले 10 सालों से टेलीविजन रिएलिटी शो बिग बॉस से जुड़े हैं। वे 10 साल से इसे होस्ट करते आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने कई बार कहा कि वे इस शो से अगल होना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सलमान के इस खूबसूरत सफर को और खूबसूरत बनाने के लिए पहली बार बिग बॉस द्वारा उन्हें सरप्राइज दिया जाएगा, जिसे देखकर सलमान इमोशनल हो जाएंगे। हालही में चैनल द्वारा शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सलमान अपने सफर को देखते हुए, इमोशनल नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B6pTHSrAfl0/?utm_source=ig_embed

बता दें सलमान के हालही में 27 जनवरी को अपना 54 वां जन्मदिन मनाया। सलमान के बर्थडे के बाद यह पहला वी​केंड का वार होगा, जिसे वे होस्ट करेंगे। सलमान को बर्थडे गिफ्ट देने और उनके सफर को बताने के लिए  ‘बिग बॉस’ खुद सलमान को सप्राइज देंगे। ‘बिग बॉस’ सलमान को उनके ‘बिग बॉस’ के दस साल के सफर का एक वीडियो दिखाएंगे। इस वीडियो को देखकर सलमान भावुक हो गए और रो पड़े।

साझा किए गए वीडियो में बिग बॉस सलमान से कह रहे हैं कि ‘आपके इस सफर को दस साल पूरे हो रहे हैं। आपने अक्सर यह बात दोहराई है कि आप इस शो से जुदा होना चाहते हैं लेकिन हमें भी मालूम है कि यह शो और इस शो से जुड़ी यादें आपके दिल के कितनी करीब है।’ इस पर सलमान रोते हुए शो को शुक्रिया कहते नजर आते हैं।