बॉलीवुड के “भाईजान” का सियासत से की तौबा, कहा-ना चुनाव लड़ूंगा ना किसी पार्टी का प्रचार करूंगा

Salman Khan

नयी दिल्ली बालीवुड अभिनेता सलमान खान ने गुरुवार को कहा कि वह न तो लोकसभा का चुनाव लड़ेगे और किसी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा

“ अफवाहों के उलट मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा और न ही किसी राजनीतिक दल के लिए चुनाव प्रचार करूंगा।”
खान का यह बयान उन रिपोर्टों के बाद आया जिसमें कहा गया था कि मध्य प्रदेश कांग्रेस उन्हें इंदौर में चुनाव प्रचार के लिए लाने का प्रयास कर रही है।
इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बालीवुड हस्तियों से आम चुनाव में अपने प्रशंसकों से मतदान के लिए जागरुकता फैलाने की अपील पर  खान ने श्री मोदी के ट्वीट का उल्लेख करते हुए लिखा, “ हम लोकतंत्र हैं और प्रत्येक भारतीय का अधिकार है कि वह मतदान करें, मैं हर एक पात्र भारतीय से अनुरोध करता हूं कि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे और सरकार बनाने में अपना योगदान दे।’’

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटरों को प्रेरित करने के लिए हाल ही में सलमान खान और आमिर खान को टैग करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि वोटिंग सिर्फ अधिकार नहीं है बल्कि कर्तव्य भी है. ये वक्त देश के युवाओं को अपने अंदाज में वोट करने के लिए प्रेरित करने का है, जिससे हम अपने लोकतंत्र और देश को मजबूत कर सकें. सलमान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट का होली के दिन जवाब देते हुए लिखा कि ‘हम लोकतंत्र में रहते हैं, वोट डालना हर भारतीय का कर्तव्य है. मैं हर वोटर से कहूंगा कि अपने अधिकार का इस्तेमाल करें.

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में अपने प्रत्याशी के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार में उतारने की कोशिश में था. जिससे बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर 30 साल बाद जीत दर्ज की जा सके.

सलमान का जन्म इंदौर के पलासिया इलाके में हुआ था और मुंबई में शिफ्ट होने से पहले उन्होंने इंदौर शहर में अपने बचपन का काफी समय गुजारा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा था कि हमारे नेता सलमान खान से इंदौर में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने की पहले ही बातचीत कर चुके हैं. हालांकि सलमान खान ने अब राजनीति में उतरने की खबरों और कयासों का खंडन कर दिया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें