सारा अली खान ने सलमान खान को नवाबी अंदाज में किया ‘आदाब’, अब सोशल मीडिया पर मिल रहा है प्यार

अभिनेत्री सारा अली खान फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपने शानदार अभिनय, स्टाइल और व्यवहार की वजह से सबकी चहेती हैं। सारा अक्सर अपने अलग अंदाज के कारण सुर्खियों में रहती है। बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान की नवाबी तहजीब की झलक दिखाई दी, जब वह हाल ही में सलमान खान से मिली। अधिकांश युवा हाय या हैलो कर लोगों से मिलते हैं, वहीं इसके विपरित सारा को सलमान के साथ आदाब करते देखा गया।सारा ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को नवाबी अंदाज में ‘आदाब’ किया।

https://www.instagram.com/p/B7gHBl7pW2P/?utm_source=ig_embed

सारा कार्तिक आर्यन के साथ अपनी आगामी ‘लव आज कल’के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 13 के घर में आई थी। वे स्टूडियो के बाहर मुस्कुराते हुए सलमान से मिली। सारा ने इंस्टाग्राम पर मुलाकात का एक वीडियो पोस्ट किया। सारा ने कैप्शन लिखा-‘आदाब सलमान खान सर और नमस्ते दर्शकों, वीर और जो को बिग बॉस 13 के घर में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद,#लवआजकल।’

वीडियो के अंत में सारा कार्तिक के साथ नजर आती है और दोनों अपने-अपने वैनिटी वैन में चले जाते हैं। सारा जब भी किसी से मिलती है, वह अक्सर नमस्ते करती नजर आती हैं। सारा अपने खास अंदाज से बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी का दिल जीत चुकी हैं। सारा और कार्तिक की फिल्म ‘लव आज कल’ 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली हैं। यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल है। फिल्म ‘लव आज कल’ में सारा के पिता सैफ अली खान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे। सारा ने साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।